उत्तर प्रदेश में अब दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर पहली बार में एक हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर सीधे 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सड़क पर चलते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है. यूपी में अब दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर पहली बार में एक हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर सीधे 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा.
उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली के तहत बढ़ी हुई दर से जुर्माना लगाए जाने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने 16 जून को मंजूरी दी थी, जिसका शासनादेश जारी किया गया है. अब बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर अब 1 हजार रुपये जुर्माना होगा.
इसी तरह पार्किंग का उल्लंघन करने पर जहां पहले 500 रुपये पहली बार और दूसरी बार पकड़े जाने पर एक हजार रुपये था, वो अब पहली बार तो 500 रुपये ही जुर्माना रहेगा लेकिन दूसरी बार 1500 रुपये जुर्माना देना होगा.
ये भी पढ़े- श्रीराम जन्मभूमि पूजन: जानिए 5 अगस्त को अयोध्या में PM मोदी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल
LIVE TV