नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने के लिए शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) की संयुक्त याचिका पर अहम आदेश देते हुए कहा कि कल (27 नवंबर) महाराष्ट्र विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट कराया जाए. कोर्ट ने कल शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण कराए जाने के आदेश दिए हैं. साथ ही इस पूरी प्रकिया का लाइव प्रसारण कराए जाने के आदेश भी दिए गए हैं. ताकि इस प्रकिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता की गुंजाइश न रहे.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं यह अहम बातें...
-प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाए.
-पहले विधायकों की शपथ ग्रहण कराई जाए.
-इसके बाद प्रोटेम स्पीकर फ्लोर टेस्ट कराएं.
-बहुमत परीक्षण में गुप्त मतदान नहीं होगा.
-जनता को अच्छे शासन का अधिकार हैं.