तेलंगाना चुनाव: मुलुग सीट से TRS ने अपने वर्तमान विधायक अजमीरा चंदुला को उतारा
Advertisement

तेलंगाना चुनाव: मुलुग सीट से TRS ने अपने वर्तमान विधायक अजमीरा चंदुला को उतारा

TRS के अजमीरा चंदुला ने कांग्रेस के पोदेम वीरैया को 16,399 वोटों से हराया था.

प्रतीकात्मक फोटो.

हैदराबाद: मुलुग विधानसभा महबूबाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह सीट 1983 से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट का गठन 1952 में हुआ था. 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 2,83,466 है. ग्रामीण आबादी 95.95 फीसदी है. शहरी आबादी 4.05 फीसदी है. एससी की आबादी 14.47 फीसदी और एसटी की आबादी 30.83 फीसदी है.

2014 चुनाव के नतीजे
TRS के अजमीरा चंदुला ने कांग्रेस के पोदेम वीरैया को 16,399 वोटों से हराया था. पोदेम वीरैया उससे पहले 1999 और 2004 का चुनाव जीत चुके हैं.

किस प्रत्याशी को कितना फीसदी वोट मिला
अजमीरा चंदुला को 38.16 फीसदी और पोदेम वीरैया को 27.43 फीसदी वोट मिले थे. कुल 79.29 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. अजमीरा चंदुला को 58,325 और पोदेम वीरैया को 41,926 वोट मिले. कुल 1,52,834 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मतदाताओं की संख्या
यहां मतदाताओं की संख्या 1,96,430 है. इनमें पुरुष मतदाता 97,737 है. महिला मतदाताओं की संख्या 98,675 है.

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.

Trending news