Lockdown: यहां वरदान साबित हो रही है टेलीमेडिसिन की सुविधा, घर बैठे हो रहा इलाज
Advertisement
trendingNow1673583

Lockdown: यहां वरदान साबित हो रही है टेलीमेडिसिन की सुविधा, घर बैठे हो रहा इलाज

मेडिकल स्टॉफ के लोग मोबाइल के माध्यम से मरीजों का लाइव उपचार करते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

ओंकार सिंह, चित्रकूट: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown के दौरान लोगों को दवाई मिलने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में चल रहा टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

  1. सीएम योगी के आदेश के बाद चित्रकूट में जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर स्थापित हुई
  2. आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मरीज के घर पर दवा पहुंचाई जाती है
  3. टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर से सभी पीएचसी और सीएचसी को जोड़ा गया

अब लोग टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपने घरों में बैठकर डॉक्टरों से इलाज करवा पा रहे हैं. इसके अलावा लोगों को घर पर ही दवाइयां भी पहुंचाई जा रही हैं. गौरतलब है कि इस टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर से अभी तक सैकड़ों लोगों को फायदा हो चुका है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद चित्रकूट में जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Good News! उत्तर प्रदेश में महज तीन महीने के बच्चे ने कोरोना को हरा दिया

चित्रकूट जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार यादव और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि मेडिकल स्टॉफ यहां बैठकर मोबाइल के माध्यम से मरीजों का लाइव उपचार करते हैं. मरीजो से उनकी परेशानी जानने के बाद डॉक्टर्स उनको दवा उपलब्ध करवाते हैं. डॉक्टरों की सलाह के बाद आशा बहू, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मरीज के घर पर दवा का पैकेट उपलब्ध करवाया जाता है.

ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस सुविधा का लाभ आशा बहू, एएनएम, बीएलई और ग्राम प्रधान के माध्यम से ले सकते हैं. टेलीमेडिसिन सर्विस सेंटर से सभी पीएचसी और सीएचसी को जोड़ा गया है और प्राइवेट डॉक्टरों की भी सेवाएं ली जा रही हैं. टेलीमेडिसिन सेंटर का समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हमला

चित्रकूट के जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा, "टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिए अस्पताल में भीड़ कम करने में मदद मिली है. साथ ही लोगों को अच्छा इलाज भी दिया जा रहा है."

LIVE TV

Trending news