आतंकियों ने पुलवामा के जाहिदबाग इलाके में 55 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर हमला किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर पुलवामा हमले को दोहराने की साजिश रची. आतंकियों ने पुलवामा के जाहिदबाग इलाके में 55 राष्ट्रीय राइफल्स की गाड़ी पर हमला किया है. आतंकियों ने वाहन पर आईईडी ब्लास्ट के जरिये हमला किया है. हालांकि इस हमले में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
देखें LIVE TV
बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था. इसमें 40 जवान शहीद हुए थे. आतंकियों ने एक कार में विस्फोटक भरकर उसे जवानों के काफिले से भिड़ा दिया था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला था.
शुक्रवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ है. यह मुठभेड़ शोपियां के पंडोशान गांव में हो रही है. सुरक्षाबलों को गांव के एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उनकी ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है.
बता दें कि 27 जुलाई को शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो आतंकवादी मारे गए थे. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. पुलिस ने कहा था, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे."