पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांजा की यह खेप सोलापुर से पुणे जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि बाजार में इस गांजे की कीमत 25 लाख रुपये है.
Trending Photos
पुणेः पुणे-सोलापुर हाइवे पर कुरकुंभ के पास एक गाडी में 118 किलो गांजा पकडा गया है. रविवार दोपहर को दौंड पुलिस के नाकाबंदी के दौरान यह गाड़ी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांजा की यह खेप सोलापुर से पुणे जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि बाजार में इस गांजे की कीमत 25 लाख रुपये है.
महिला को लिया गया हिरासत में...
इस गाड़ी के साथ पुलिस ने एक महिला और नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग बच्चा गांजा सप्लाई करने में महिला का साथ देता था. आशंका जताई जा रही है कि महिला और नाबालिग किसी बड़े गैंग का हिस्सा हो सकते हैं.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.