पश्चिम बंगालः नितिन गडकरी को करना था उद्धाटन, उससे पहले ही TMC नेता ने काट दिया फीता
Advertisement
trendingNow1504617

पश्चिम बंगालः नितिन गडकरी को करना था उद्धाटन, उससे पहले ही TMC नेता ने काट दिया फीता

 हटनिया-दोयान नदी के ऊपर बना यह पुल 3.3 किलोमीटर लंबा है.

पश्चिम बंगालः नितिन गडकरी को करना था उद्धाटन, उससे पहले ही TMC नेता ने काट दिया फीता

कोलकाताः दक्षिण बंगाल के नामखाना के NH 117-A में बने पुल का तृणमूल कांग्रेस ने उद्घाटन कर दिया जबकि इस पुल का केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आज उद्घाटन होना था. कोलकाता से सीधे बकखली पहुंचने वाले के लिए यह पूल का निर्माण कराया गया जिसे फ्रेजरगंज आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस पुल को तृणमूल कांग्रेस के नेता अरूप विस्वास ने एक दिन पहले ही उद्घाटन कर दिया. हटनिया-दोयान नदी के ऊपर बना यह पुल 3.3 किलोमीटर लंबा है.

fallback

इस पुल के निर्माण में 4 साल का समय लगा है. इस पुल को बनाने में कुल 225 करोड़ की लागत आई है. इस पुल के निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पैसा दिया था.

fallback

बंगाल के मंत्री अरूप विस्वास ने गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री से पहले ही इस पुल का उद्घाटन कर दिया तो उनसे इस बारे में सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए ममता दीदी के मंत्री ने कहा, 'हमारी ममता बनर्जी की सरकार डेवलपमेंट की बात करती है, जो हमारा काम है हमने किया. ना कि केंद्र के सरकार जो सिर्फ बातें करती है.'

fallback

आपको बता दें कि इस पुल के बनने से करीबन 60 लाख लोगों को मदद मिलेगी. अब तक कोलकाता से बख्खाली पहुंचने के लिए 5 से 6 घंटे लगते थे लेकिन अब इसमें निजी वाहन से सिर्फ 3 घंटे में बख्खाली पहुंचा जा सकता है. यहां हटनिया-दोयान नदी को पार करना पड़ता था, जिसे फेरी से लोग पर किया करते थे. अब इस पुल के बनने के बाद लोग काफी खुश है. इस पुल के निर्माण से किसानों को भी लाभ मिलेगा. एक किसान ने कहा की हमे घंटो लाइन में बैठना पड़ता था, फेरी से इस नदी को पर करने के लिए अब हम आराम से समय से मंडी पहुंच कर अपने अनाज बेच सकते है.

fallback

पुल के बनने से बीमार लोगों को अस्पताल सही समय पर पहुंचाया जा सकता है . इस पुल के बनने से गरीब बेरोजगार लोगों के लिए भी आय के नए साधन खुलेंगे. इस पुल के बनने से बख्खाली, फ्रेजरगंज, हेनरी आइसलैंड समेत जम्बुद्वीप के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

Trending news