ट्रक ड्राइवर हत्या मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, रखी ये मांगे
Advertisement

ट्रक ड्राइवर हत्या मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, रखी ये मांगे

आतंकी हमले में मरे ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने पीएम मोदी से मुआवजे की मांग रखी है. ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने कश्मीर में शांति के दावों को भी खोखला बताया है.

ट्रक ड्राइवर हत्या मामला: परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, रखी ये मांगे

अलवर: जम्मू कश्मीर के शोंपिया में गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में अलवर के ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद शुक्रवार को उसका शव राजस्थान पहुंचा. जहां ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने उनके शव को लेने से इंकार कर दिया. परिजनों की मांग है कि उन्हें 15 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए.

आतंकी हमले में मरे ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने पीएम मोदी से मुआवजे की मांग रखी है. ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने कश्मीर में शांति के दावों को भी खोखला बताया है. परिजनों ने मांग पूरी नहीं होने तक शव लेने से इंकार कर दिया है. परिजनों से एसडीएम ने तीन बजे तक समझाइश की. 

जिसके बाद प्रशासन को शव लेकर वापस लौटना पड़ा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर के शव को किशनगढ़बास अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी भरतपुर के एक ट्रक ड्राइवर की कश्मीर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. 

Trending news