ताज के दीदार में दौरान समय बाधा ना बने इसलिए ट्रंप ने अपना साबरमती जाने का प्लान रद्द कर दिया है.
Trending Photos
दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 24-25 फरवरी को अपने वाले हैं. इस दौरान ट्रंप ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने आगरा जाएंगे. दुनिया के आठ अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार के लिए ट्रंप काफी उत्सुक है. इस दीदार में समय बाधा ना बने इसलिए ट्रंप ने अपना साबरमती जाने का प्लान रद्द कर दिया है.
दरअसल, ट्रंप आगामी गुजरात दौरे में साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) जाने वाले थे. इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली थी. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ताज का दीदार करने के लिए काफी उत्सुक प्रतीत हो रहे है. माना जा रहा है कि ट्रंप ताजमहम में ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते है, इसके लिए उन्होंने अपना साबरमती आश्रम जाने का प्लान रद्द किया है.
आपको बता दें कि है अहमदाबाद में बने गांधी धाम में ट्रम्प का 30 मिनट से ज्यादा का कार्यक्रम प्रस्तावित था. यात्रा को यादगार बनाने के लिए ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ गांधी आश्रम के अलग-अलग हिस्सों में विचरण करने का विचार किया था. लेकिन अब ये समय वो ताजमहल का दीदार करने में व्यतीत करेंगे.
लाइव टीवी देखें