कंगना के समर्थन में उद्धव ठाकरे का फूंका गया पुतला, पटना में निकाली गई रैली
अभिनेत्री कंगना रनौत का कार्यालय तोड़े जाने के खिलाफ शुक्रवार को पटना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका गया.
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कार्यालय तोड़े जाने के खिलाफ शुक्रवार को पटना में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया. बड़ी संख्या में युवाओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर जय सिंह राठौड़ ने कंगना को क्षत्राणी बताया और कहा कि कंगना सच की लड़ाई लड़ रही हैं, जिसमें पूरा देश उनके साथ है.
लोगों ने कहा, महाराष्ट्र में लोकतंत्र को किया तार-तार
जय सिंह राठौड़ ने कहा, 'कंगना रनौत ने बॉलीवुड के मूवी माफिया और ड्रग माफिया को बेनकाब करने का साहस दिखाया है. हम यह अपमान नहीं सहेंगे. आज पूरा देश कंगना के साथ है.' जय सिंह राठौड़ ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र को शिवसेना ने तार-तार करने का काम किया है.
संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने मुंबई पुलिस से संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा की राय है कि अगर मुंबई पुलिस कंगना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'फाउल भाषा' का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कर सकती है, तो वे निश्चित रूप से कंगना रनौत को गाली देने के लिए संजय राउत के खिलाफ मुकदमा कर सकती हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें