CM उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी 'सामना' की कमान
Advertisement

CM उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी 'सामना' की कमान

ठाकरे परिवार के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) अभी भी समूह के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे और लेख लिखते रहेंगे.

फाइल फोटो.

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) को 'सामना' समूह का नया संपादक नियुक्त किया गया है. रविवार को इसकी घोषणा की गई. रश्मि ठाकरे दैनिक समाचार पत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना' की संपादक होंगी. इन्हें शिवसेना का मुखपत्र भी माना जाता है. इसकी स्थापना दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने की थी.

  1. रश्मि ठाकरे होंगी सामना समूह की नई संपादक
  2. सामना की स्थापना दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने की थी.
  3. संजय राउत समूह के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे 

समूह प्रकाशक राजेंद्र एम. भागवत ने रविवार को रश्मि ठाकरे को संपादक बनाए जाने की घोषणा की. हालांकि ठाकरे परिवार के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) अभी भी समूह के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे और लेख लिखते रहेंगे.

आपको बता दें कि कई संस्करणों वाले मराठी 'सामना' की 23 जनवरी 1983 को स्थापना हुई थी. तब बाल ठाकरे इसके संपादक थे. वहीं हिंदी 'दोपहर का सामना' को 23 फरवरी 1993 को लॉन्च किया गया था.

ये वीडियो भी देखें:

(इनपुट- IANS)

Trending news