UP सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी ये जानकारी
शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है और डॉक्टर्स की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है और डॉक्टर्स की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
अपने ट्वीट में महाना ने लिखा, 'कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करा लें.'
ये भी पढ़ें:- अब खत्म होगी मोहलत, नहीं मिलेगी EMI पर छूट, RBI जल्द कर सकता है ऐलान
जानकारी के अनुसार यूपी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को अपनी व स्टॉफ के कुल 13 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें महाना को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद महाना ने अपनी शंका दूर करने के लिए दोबारा सैंपल टेस्ट के लिए भेजे.
देर रात दूसरी जांच रिपोर्ट में महाना और स्टॉफ के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बताते चलें कि इस पहले गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और सांसद जगदम्बिका पाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
LIVE TV