डिप्टी CM दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी, आगरा में कर रहे थे समीक्षा बैठक
Advertisement

डिप्टी CM दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ी, आगरा में कर रहे थे समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आगरा में एक मीटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, उनकी नाक से खून निकलने लगा. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय अधिकारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)

आगरा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) की आगरा में एक मीटिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई, उनकी नाक से खून निकलने लगा. जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय अधिकारियों ने मेडिकल टीम को बुलाया और उनकी कोरोना जांच की गई.

बता दें कि आगरा के सर्किट हाउस में कोविड-19 की बैठक चल रही थी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों की जांच के बाद अब डिप्टी सीएम पूरी तरह से ठीक हैं, तबीयत ठीक होने के बाद वो मथुरा के लिए रवाना हो गए.

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत खराब होने पर पहले तो मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों ने उनके कोरोना संक्रमित होने का शक जताया था. लेकिन डॉक्टरों की जांच के बाद अब सब ठीक है, वो स्वस्थ्य हैं.

ये भी पढ़े- Fact Check: PM मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपये?

Trending news