बताया जा रहा है कि कर्नाटक में अबतक बाढ़ के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी मूसलाधार बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इन सबके बीच शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के अनुसार, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बी जनार्दन पुजारी भी बाढ़ में फंस गए. बताया जा रहा है कि दक्षिणा कन्नड़ जिले के प्रशासन ने जनार्दन पुजारी को उनके घर से रेस्क्यू किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनार्दन पुजारी बंतवाल स्थित अपने घर में बाढ़ के चलते फंस गए थे. इसकी खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर जनार्दन पुजारी को बाहर निकाला. उन्हें जिला प्रशासन ने नाव के जरिये रेस्क्यू किया.
#WATCH Dakshina Kannada District Administration today rescued Former Union Minister and Congress leader B Janardhana Poojary from his house in flood -affected Bantwal in Karnataka, today. pic.twitter.com/SZmgy6aYOt
— ANI (@ANI) August 10, 2019
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता बी जनार्दन पुजारी बंतवाल स्थित अपने घर में बाढ़ में फंस गए थे. इसकी सूचना मिलने पर दक्षिणा कन्नड़ जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला. वहीं, बताया जा रहा है कि कर्नाटक में अबतक बाढ़ के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में चारों ओर जलप्रलय जैसे हालात बने हुए हैं. साथ ही बारिश भी लगातार जारी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बाढ़ और वर्षाजनित हादसों में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.