नेत्रंग के बलदवा गांव के पास तेंदुए का एक घायल बच्चा पेड़ से गिर गया, जिस पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्लीः गुजरात के भरुच जिले का एक वीडियो इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह वीडियो एक तेंदुए और कुत्तों के झुंड का है. जिसमें तेंदुआ कुत्तों पर नहीं, बल्कि कुत्ते तेंदुए पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों के एक झुंड ने तेंदुए पर हमला किया और उसे अपना निवाला बना लिया. ऐसे में हर किसी के दिमाग में यह सवाल आता है कि तेंदुआ काफी फुर्तीला और कुत्तों की तुलना में काफी खतरनाक होता है, फिर आखिर इन कुत्तों ने तेंदुए को अपना निवाला कैसे बना लिया.
दरअसल, नेत्रंग के बलदवा गांव के पास तेंदुए का एक घायल बच्चा पेड़ से गिर गया, जिस पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया. कुत्ते तेंदुए के घायल बच्चे को अपने साथ घसीटते हुए ले गए और उसे अपना निवाला बना लिया. वहीं घटना के दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद अब यह वीडियो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है.
देखें वीडियो
बता दें इससे पहले गुजरात के बनासकांठा स्थित दांतीवाड़ा डाभीपूरा गांव में 31 जुलाई को एक तेंदुआ घुस आया था. वनविभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग भी उसकी तलाश में जुट गए. तेंदुआ घास में छुप कर बैठा था जैसे ही वनविभाग की टीम और स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे उसने लोगों पर अटैक कर दिया. तेंदुए ने एक के बाद एक तीन लोगों पर हमला कर दिया.
...जब गांव के तीन लोगों पर झपट पड़ा तेंदुआ, देखें घटना का Live Video
वहीं बलदवा गांव के लोगों कि मानें, तो गांव के आस-पास अक्सर तेंदुए और जंगली जानवर घूमते नजर आ जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों में भी खौफ बना रहता है और वह ज्यादा रात हो जाने पर कहीं भी निकलने से बचते हैं. गांव के आस-पास कई जंगली जानवरों की सक्रियता बनी रहती है, लेकिन कभी भी ऐसी घटना सामने नहीं आई. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए गांव के आस-पास कई बार दिखाई दिए, लेकिन यह गांव में नहीं घुसते हैं.