फुटपाथ पर खड़े थे लोग, चालक ने सब पर नशे में चढ़ा दी कार, चौंका देगा VIDEO
Advertisement
trendingNow1564237

फुटपाथ पर खड़े थे लोग, चालक ने सब पर नशे में चढ़ा दी कार, चौंका देगा VIDEO

बताया जा रहा है कि कार का चालक उस समय नशे में था. हादसे के बाद उसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. 

बेंगलुरु में हुआ दर्दनाक हादसा. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार हादसे का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इसमें दिख रहा है कि शहर के एचएसआर लेआउट इलाके के फुटपाथ पर कुछ लोग दुकान के बाहर खड़े खाना खा रहे हैं. कुछ महिलाएं फुटपाथ पर चल रही हैं. सड़क किनारे बाइक और स्‍कूटी खड़ी हैं. पूरा माहौल शांत है. किसी को भी भय नहीं है. लेकिन तभी अचानक एक सफेद कार काल बनकर आती है और सभी लोगों को जबरदस्‍त टक्‍कर मार देती है.

वीडियो में दिख रहा है कि कार सड़क से सीधे फुटपाथ पर चढ़ती है और लोगों को टक्‍कर मारती है. लोगों को इस कार के आने का पता नहीं चलता है. ऐसे में कार सभी लोगों के ऊपर चढ़ जाती है. हादसा इतना दर्दनाक था कि लोग कार की टक्‍कर लगने के बाद काफी ऊपर तक उछल गए.

बताया जा रहा है कि कार का चालक उस समय नशे में था. हादसे के बाद उसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. साथ ही स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.

Trending news