Video: सड़क किनारे बने गड्ढे में पानी पीने पहुंचा जंगल का राजा, थम गईं लोगों की सांसें
Advertisement
trendingNow1562418

Video: सड़क किनारे बने गड्ढे में पानी पीने पहुंचा जंगल का राजा, थम गईं लोगों की सांसें

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब तक शेर पानी पी रहा है उतनी देर तक दोनों तरफ की ट्रैफिक रुकी हुई है. 

अमरेली में सड़क किनारे बने गड्ढे से पानी पीता दिखा शेर.

अमरेली: गुजरात से शेरों के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं. कभी ये वीडियो शेरों की अटखेलियों के होते हैं तो कभी बीच सड़क पर आराम फरमाते शेरों के झुंड की. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका मन भी खुश हो उठेगा. दरअसल, गुजरात के अमरेली से जंगल के राजा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सड़क किनारे बने गड्ढ़े में मस्ती से पानी पी रहा है.     

यह वीडियो अमरेली के धारी-ऊना स्टेट हाइवे का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब तक शेर पानी पी रहा है उतनी देर तक दोनों तरफ की ट्रैफिक रुकी हुई है. लोग पानी पीते जंगल के राजा को परेशान नहीं करना चायते या यूं कहें कि उससे पंगा नहीं लेना चाहते. 

शेर के सड़क पर आ जाने के बाद लगभग 20 मिनिट तक ट्रैफिक रुकी रही. लोग जहां थे वहीं अपनी-अपनी गाड़ियां रोक कर खड़े हो गए. लोगों ने शेर का पानी पीते हुए वीडियो भी बनाया. 

Trending news