VIDEO: आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम बांध के खोले गए गेट, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा
Advertisement

VIDEO: आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम बांध के खोले गए गेट, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा

कुरनूल जिले में कृष्‍णा नदी पर बने श्रीशैलम बांध में भी पानी तय सीमा से अधिक भर गया. ऐसे में इसके गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है.

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम बांध के खोले गए गेट.

हैदराबाद : दक्षिण के कुछ राज्‍यों में इस समय भारी बारिश के कारण बाढ़ आई हुई हैं. केरल, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक के अशिकांश हिस्‍से इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. आंध्र प्रदेश में भी इन दिनों बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी नदियां और जलाशय अपने अधिकतम स्‍तर तक भर गए हैं. कुरनूल जिले में कृष्‍णा नदी पर बने श्रीशैलम बांध में भी पानी तय सीमा से अधिक भर गया. ऐसे में इसके गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है.

श्रीशैलम गेट के गेट खोलकर छोड़े गए पानी का वीडियो ड्रोन से फिल्‍माया गया है. इसमें इस बांध से निकलते पानी और उसके कृष्‍णा नदी में जाने का अद्भुत नजारा दिख रहा है. बता दें कि बाढ़ और बारिश के गुजरात में 98 लोगों की मौत हुई है. केरल में 72 और कर्नाटक में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र में भी बाढ़ से हालात बदतर हैं. सेना, वायुसेना और नौसेना समेत अन्‍य टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

Trending news