VIDEO: ट्रेनों में बिल न देने के नाम पर क्या कैटरिंग स्टाफ ने कभी आपको भी दिया है ये ऑफर?
topStories1hindi491702

VIDEO: ट्रेनों में बिल न देने के नाम पर क्या कैटरिंग स्टाफ ने कभी आपको भी दिया है ये ऑफर?

मराठी एक्टर द्वारा अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया ये वीडियो मध्य रेलवे की तेजस ट्रेन का है जिसे बेहद ही लग्जरी और क्लास ए ट्रेन के रूप में शुरू किया गया है.

मुंबईः मध्य रेलवे की तेजस ट्रेन में आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा दिए जाने वाले फ़ूड सर्विस में स्टाफ द्वारा ही बिल स्कैम का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो मराठी के जाने माने एक्टर पराग कान्हेरे ने खुद बनाया है और आईआरसीटीसी में इसकी ऑन लाइन कंप्लेंट भी की है कि किस तरह से स्टाफ बिल के नाम पर रेलवे को ही चुना लगा रहा है,वहीं आराईसीटीसी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा है.


लाइव टीवी

Trending news