मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, डबरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक रेलवे लाइन के ओवरहेड तार पर चढ़ गया. जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई. अधिकारियों ने तुरंत बिजली बंद कर दी और जीआरपी के जवान उसका रेस्क्यू करने में जुट गए. कई घंटों तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद जीआरपी ने रेल के इंजन की मदद से रेस्क्यू किया.