‘विजय दिवस’ पर ममता ने भारतीय सैनिकों को किया सलाम
Advertisement

‘विजय दिवस’ पर ममता ने भारतीय सैनिकों को किया सलाम

वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है.

फाइल फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतरे भारतीय सैनिकों को रविवार को याद करते हुए उनके योगदान के लिए उन्हें सलाम किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं विजय दिवस के दिन, उन भारतीय सैनिकों को सलाम करती हूं जो 1971 की लड़ाई में बहादुरी से लड़े और पाकिस्तानी सेना को परास्त किया. जय हिंद.’’ 

वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष 16 दिसम्बर को ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है.

fallback

गौरतलब है कि 16 दिसम्बर 1971 को करीब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने सफेद झंडे दिखाते हुए भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.इस जीत के बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश बनाया गया था.

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news