पंचायत चुनाव LIVE: पंजाब के लुधियाना में 10 बजे तक 13.40% मतदान
Advertisement

पंचायत चुनाव LIVE: पंजाब के लुधियाना में 10 बजे तक 13.40% मतदान

पंच और सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

रविवार सुबह अमृतसर के मतदान केंद्र में लगी लोगों की लाइन. फोटो ANI

चंडीगढ़ : पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों और सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक पंजाब के अमृतसर में 42 फीसदी और जालंधर में 50.77 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी लोग बड़ी संख्‍या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी थी कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

fallback
मतदान के लिए लुधियाना के मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता. फोटो ANI

उन्होंने बताया कि पंच और सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अधिकारी ने बताया कि करीब 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

fallback
मतदान के लिए अमृतसर के मजीठा हल्‍का में लगी लाइन. फोटो ANI

उन्होंने बताया कि 13,276 गांवों के लिए करीब 13,276 सरपंच एवं 83,831 पंच चुने जाएंगे. चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता भाग लेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86,340 कर्मियों की तैनाती की है.

Trending news