बारां: डोलमेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर परोसी जा रही फूड़हता, नगरपरिषद मौन
Advertisement

बारां: डोलमेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर परोसी जा रही फूड़हता, नगरपरिषद मौन

बारां नगरपरिषद् की ओर से आयोजित होने वाले ख्यातनाम डोलमेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर फूड़हता परोसी जा रही है.

इस मेले की 9 सितंबर को शुरुआत हुई थी.

राम मेहता, बारां: बारां नगरपरिषद् की ओर से आयोजित होने वाले ख्यातनाम डोलमेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर फूड़हता परोसी जा रही है. जिस कारण मेला देखने आये नाबालिग बच्चियों सहित महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में कई महिला- पुरूष मेला स्थल से उठकर चल देते है. 

इस तरह का आयोजन नगरपरिषद पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. नगरपरिषद के सभापति कमल राठौर, आयुक्त मनोज मीणा व मेलाध्यक्ष रानू गोयल इस तरह का आयोजन कराना कहां तक उचित है

इस बार बारां के ख्यातनाम ड़ोल मेले में रानू गोयल को महिला मेला अध्यक्ष का सम्मान दिया है. वहीं, दूसरी और मनोरंजन के नाम महिलाओं से अश्लील नृत्य करवाये जा रहे है.

संतो के सानिध्य में इस मेले की 9 सितंबर को शुरुआत हुई थी. इस दौरान महंत लक्ष्मण दास जी व महंत रामदासजी सहित आदि संतो की उपस्थिति में विधिवत् पूजा अर्चना के साथ ड़ोले मेले की शुरूवात की गयी थी. वहीं, दूसरी ओर मेले के आयोजकों के द्वारा फूहड़ ड़ास दिखाना मेले के आयोजकों की मंशा पर सवाल खड़ा करता है.

Trending news