गुजरात: सरदार सरोवर बांध से आज से छोड़ा जाएगा नर्मदा का पानी, दूर होगा जल संकट
Advertisement

गुजरात: सरदार सरोवर बांध से आज से छोड़ा जाएगा नर्मदा का पानी, दूर होगा जल संकट

सरकार के इस निर्णय से भरुच, वड़ोदरा और नर्मदा नदी के किनारे बसने वाले इलाकों में पानी की समस्या का समाधान होगा.

सरदार सरोवर बांध से छोड़ा जाएगा पानी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : गुजरात सरकार ने सरदार सरोवर बांध से आज से नर्मदा नदी का पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक नर्मदा नदी में आज से 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. गोडबोले गेट से आज से 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसके बाद पानी भरने के बाद फिर से छोड़ा जाएगा. सरकार के इस निर्णय से भरुच, वड़ोदरा और नर्मदा नदी के किनारे बसने वाले इलाकों में पानी की समस्या का समाधान होगा.

 

नर्मदा नदी में पानी कम होने की वजह से भरुच के अंदर खारे पानी का संग्रहण बढ़ रहा है. फिलहाल करजण डेम से लगभग 600 क्यूसेक पानी छोड़ा  जाता है. भरुच के सांसद मनसुख वसावा ने हल ही में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी  मुलाकात की थी. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नदी को प्रवाहित रखने के लिए 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. आज से पानी छोड़ने का काम शुरू किया गया है.

Trending news