BJP का दावा- अजित पवार ही सदन में NCP के नेता हैं और उनका व्हिप ही मान्य होगा
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि राज्यपाल ने अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता माना जा है.
Trending Photos

मुंबई: बीजेपी (BJP) ने कहा है कि अजित पवार (Ajit Pawar) ही सदन में एनसीपी (NCP) के नेता हैं और उनका व्हिप ही मान्य होगा. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि राज्यपाल ने अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता माना जा है.
शेलार ने कहा कि अजित पवार द्वारा दी गई समर्थन की चिट्ठी पर ही राज्यपाल ने फैसला लिया है. शेलार उन खबरों के बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि जंयत पाटिल (Jayant Patil) को विधानसभा ने एनसीपी विधायक दल के तौर पर मान्यता दे दी है और उन्हें व्हिप जारी करने का अधिकार मिल गया है.
BJP leader Ashish Shelar in Mumbai: We are confirmed that Ajit Pawar is the leader of NCP on the Floor of the House, and his whip will hold as leader of legislature party pic.twitter.com/4fUADA26c3
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शेलार ने कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा कि फोटोग्राफर आपका, फोटो भी आपकी लेकिन इस रेस की फोटो फिनिश की जीत हमारी होगा. जीत देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की होगी.
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
एनसीपी की शनिवार शाम को हुई बैठक में अजीत पवार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया. एनसीपी ने उनके स्थान पर जयंत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना.
More Stories