मौसम विभाग का दावा, 'गुजरात तट की ओर मुड़ने से पहले कमजोर हो जाएगा चक्रवात वायु'
मौसम विभाग के अनुसार अगले छह घंटे के दौरान चक्रवात के उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है.
Trending Photos
)
अहमदाबाद: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार मध्य रात्रि को गुजरात तट पर पहुंचने से पहले चक्रवात वायु के अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि रविवार सुबह तक चक्रवात पोरबंदर से करीब 470 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, द्वारका से 440 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम और भुज से 545 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. इसके अनुसार चक्रवात बीते छह घंटे में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले छह घंटे के दौरान चक्रवात के उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तरपूर्व की दिशा में बढ़ेगा और 17 जून की मध्यरात्रि तक कम दबाव के क्षेत्र में उत्तर गुजरात के तट से होकर गुजरेगा. इसके अनुसार सोमवार को उत्तर गुजरात एवं सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि राज्य के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अनुसार मंगलवार को समूचे राज्य में बारिश होगी.