पश्चिम बंगालः झंडा फरहाने को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता, 12 घायल
Advertisement
trendingNow1563076

पश्चिम बंगालः झंडा फरहाने को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता, 12 घायल

बीजेपी कार्यकर्ता झंडा फहराना चाहते थे लेकिन उसी वक़्त तृणमूल के लोग वह पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश की.

पश्चिम बंगालः झंडा फरहाने को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता, 12 घायल

कूचबिहारः73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देशभर से जश्न की खबरें आ रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में आजादी के जश्न के मौके पर भी राजनीतिक हिंसा की ही खबर आई है. राज्य के कूचबिहार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

घटना जिले के तूफानगंज के ढलपल इलाके की है. इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए है. जिसमे बीजेपी तृणमूल के लोग शामिल हैं. बीजेपी कार्यकर्ता झंडा फहराना चाहते थे लेकिन उसी वक़्त तृणमूल के लोग वह पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश की.

इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई लोगों को चोट लगी. घायलों को तूफानगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर मिलते ही घटनास्थल पर तूफानगंज थाने की भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई .

Trending news