इस राज्य में बेरोजगारों के लिए शुरू हुई 'कर्मसाथी प्रकल्प' योजना, मिलेंगे ये फायदे
Advertisement

इस राज्य में बेरोजगारों के लिए शुरू हुई 'कर्मसाथी प्रकल्प' योजना, मिलेंगे ये फायदे

राज्य के बेरोजगार लोगों को कारोबार शुरू करने में मदद के उद्देश्य से प. बंगाल सरकार ने ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू करने का फैसला किया है. 

फ़ाइल फोटो

कोलकाता: राज्य के बेरोजगार लोगों को कारोबार शुरू करने में मदद के उद्देश्य से प. बंगाल सरकार (West Bengal) ने ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत ऐसे लोगों को दो लाख रुपये का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 18 से 50 साल के बेरोजगार लोगों को इस नई योजना का लाभ मिलेगा.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा आठवीं कक्षा पास करने वाले तथा रोजगार बैंक में पंजीकरण कराने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों का सृजन करना है.

ये भी पढ़ें:- निर्धारित समय से पहले ही खत्म हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र, ये है कारण

 

Trending news