CAA विरोध के बीच पश्चिम बंगाल में 'विश्व शांति' के लिए निकाली गई कलश यात्रा
Advertisement

CAA विरोध के बीच पश्चिम बंगाल में 'विश्व शांति' के लिए निकाली गई कलश यात्रा

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में 'विश्व शांति' के लिए कलश यात्रा निकाली गई.

CAA विरोध के बीच पश्चिम बंगाल में 'विश्व शांति' के लिए निकाली गई कलश यात्रा

हुगली: एक तरफ जहां एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है. देश के कई हिस्सों में लोग इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. चारों तरफ अशांति का माहौल बना हुआ है. इस बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में 'विश्व शांति' के लिए कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा डानकुनी के चामुंडा मंदिर से हिम नगर धार्मिक कल्याण समिति तक निकाली गई. ढोल-नगाड़े गाजे-बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की तादाद में महिलाओं ने भाग लिया. 

महिलाओं ने शनि मंदिर में जाकर जल अर्पित किया और से विश्व शांति की कामना की. इसके साथ ही कलश यात्रा संपन्न हो गई. इस दौरान पूरा डानकुनी इलाका जय श्री राम के नारों के से गूंज उठा. कलश यात्रा में किसी तरह की बाधा न हो इसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. यह कलश यात्रा बीजेपी की तरफ से आयोजित की गई थी. 
 
पुलिसकर्मी कलश यात्रा के शुरुआत से समापन तक साथ रहे. यातायात को भी सुचारु ढंग से नियंत्रित किया गया. इस कलश यात्रा को सफल बनाने में राजस्थानी, उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों ने अपना योगदान दिया.

लाइव टीवी देखें

Trending news