इस राज्य में खुलेगा दुनिया का पहला CNG टर्मिनल, सालाना 50 लाख टन की क्षमता
Advertisement

इस राज्य में खुलेगा दुनिया का पहला CNG टर्मिनल, सालाना 50 लाख टन की क्षमता

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि भावनगर दुनिया का पहला कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) टर्मिनल बन जाएगा, क्योंकि सरकार ने 1,900 करोड़ रुपये की ब्राउनफील्ड परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है. 

फ़ाइल फोटो

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि भावनगर दुनिया का पहला कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) टर्मिनल बन जाएगा, क्योंकि सरकार ने 1,900 करोड़ रुपये की ब्राउनफील्ड परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है. टर्मिनल में सालाना 50 लाख टन की क्षमता होगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1,900 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है और इसे डेवलपर्स के एक सहयोग से विकसित किया जाएगा, जिनमें पद्मनाभ मफतलाल समूह और नीदरलैंड से एक ग्रुप शामिल हैं.

सरकार द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ब्राउनफील्ड बंदरगाह परियोजना के पहले चरण में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह भावनगर को विकसित करने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी मेगा परियोजना का हिस्सा है, जहां 45 लाख कंटेनर की क्षमता वाली एक लिक्विड और व्हाइट कार्गो टर्मिनल के साथ नौका सेवा ऑन टर्मिनल (आरओ-आरओ) का भी विकास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वतन वापसी! एजेंट ने धोखा किया तो घर आने में लग गए 13 साल, इस तरह मिली मदद

इस टर्मिनल को विकसित करने के लिए चैनल और पोर्ट बेसिन में दो लॉक गेटों का निर्माण किया जाएगा. सीएनजी परिवहन के लिए तट पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इस परियोजना के चलते सालाना तौर पर भावनगर बंदरगाह की कार्गो क्षमता को 90 लाख मीट्रिक टन (एमएमटी) तक बढ़ जाएगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात देश का एकमात्र ऐसा राज्य होगा, जहां सीएनजी और एलएनजी दोनों के लिए टर्मिनल मौजूद होंगे.

राज्य सरकार के अनुसार, इस परियोजना से भावनगर और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

Trending news