Zee News की मुहिम को मिला मुंबई पुलिस का साथ, अवैध पार्किंग पर की कार्रवाई
topStories1hindi486167

Zee News की मुहिम को मिला मुंबई पुलिस का साथ, अवैध पार्किंग पर की कार्रवाई

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग की विशेष टीम ने शनिवार को मरीन ड्राइव इलाके के A रोड, B रोड, C रोड, और D रोड पर उतरकर कार्रवाई की.

Zee News की मुहिम को मिला मुंबई पुलिस का साथ, अवैध पार्किंग पर की कार्रवाई

मुंबई : ज़ी न्यूज की मुहिम my road, my right को अब मुंबई पुलिस का भी साथ मिल गया है. हाल ही में ज़ी न्यूज ने दिखाया था कि किस तरह देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक मरीन ड्राइव के रिहायशी इलाके पर लोगों ने गैरकानूनी तरीके से अपनी गाड़ियां पार्क की हुई हैं. कभी अगर इस इलाके में आग लगने जैसी इमरजेंसी हालात पैदा होते हैं तो ये बिल्कुल भी मुमकिन नहीं कि फायर इंजन या दमकल विभाग गलियों के अंदर घुसकर रेस्क्यू का काम जल्दी से जल्दी शुरू कर सके.


लाइव टीवी

Trending news