नहीं देखा होगा कभी ऐसा नजारा, फोटोग्राफर ने कैद किया ऐसा मोमेंट; देखते रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11085043

नहीं देखा होगा कभी ऐसा नजारा, फोटोग्राफर ने कैद किया ऐसा मोमेंट; देखते रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ फोटोज (Photos) खूब वायरल (Viral) हो रही हैं. इन फोटोज में आप दो उल्लुओं (Owlets) को कडल (Cuddling) और रोमांस (Romance) करते हुए देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर छाया उल्लुओं का रोमांस

मुंबई: अश्विन केनकरे (Ashwin Kenkare) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा में अपने ससुराल जाते समय कुछ ऐसा देखा जिसे अपने कैमरे (Camera) में कैद करने से वो खुद को रोक नहीं पाए. अश्विन ने ये अनोखी तस्वीरें (Photographs) खींचने का पूरा किस्सा साझा किया है.

  1. उल्लुओं की कडलिंग ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
  2. मोमेंट को कैप्चर करने में लगे 7 दिन
  3. लोगों ने कहा ये हैं रियल-लाइफ लव बर्ड्स

कोहरे ने बढ़ाया इंतजार

अश्विन ने बताया कि एक रात घर वापस लौटते समय इन उल्लुओं (Owlets) को उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के पास एक पेड़ पर देखा. उन्हें पता था कि उल्लुओं को सुबह धूप सेंकने की आदत होती है इसलिए वे अगली सुबह अपने कैमरे (Camera) के साथ कुछ खूबसूरत पल कैद करने के लिए उस जगह पहुंच गए. दोनों उल्लुओं को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन तस्वीर लेने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करने की जरूरत थी क्योंकि बहुत कोहरा (Fog) था.

ये भी पढें: 'स्‍वर्ग में नहीं जोड़ियां नरक में बनती हैं', इस केस में कोर्ट ने कही ये बात

एक क्लिक के लिए रोजाना करने लगे दौरा

मौसम (Weather) की मुश्किलों से उन्होंने हार नहीं मानी और सही तस्वीर पाने के लिए उन्होंने रोजाना उस जगह जाने का फैसला (Decision) किया. 7 दिन की मेहनत के बाद अश्विन केनकरे (Ashwin Kenkare) ये तस्वीरें (Photographs) खींचने में सफल हुए.

45 मिनट तक जागने का किया इंतजार

राइट साइड वाला उल्लू (Owl) सो रहा था जबकि दूसरा वाला कडल (Cuddle) कर रहा था. दोनों उल्लुओं (Owlets) को जागने में 45 मिनट लगे जिसके बाद फोटोग्राफर ने सही समय और रौशनी (Lights) में एक परफेक्ट शॉट (Perfect Shot) को अपने कैमरे (Camera) में कैद (Capture) कर लिया.

ये भी पढें: पंजाब के युवा क्यों जा रहे विदेश? जानिए NRI वाले गांवों के पीछे की वजह

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन तस्वीरों ने सबका मन मोह लिया है. हर कोई इन तस्वीरों को देखकर मुस्कुराने को मजबूर हो जाता है. कई लोगों ने इन पक्षियों (Birds) का ऐसा रोमांस (Romance) देखकर कहा कि ये हैं रियल-लाइफ लव बर्ड्स (Real-Life Love Birds). अश्विन ने इन तस्वीरों का क्रेडिट (Credit) अपने ससुर को भी दिया है और बताया कि वे उन्हें सुबह-सुबह इस कड़क सर्दी में फोटो खींचने के लिए उस जगह तक ले जाया करते थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news