Bengaluru Rain Alert: बेंगलुरू में इस वक्त भारी बारिश का आतंक मचा हुआ है. यहां बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई और 5 जानवर पानी में बह गए. यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Bengaluru Rain: बेंगलुरू में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. यहां रविवार 18 मई 2025 की शाम से सोमवार 19 मई 2025 की सुबह तक 130 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और 500 घरों में पानी भर गया है और 20 से ज्यादा झीलें उफान पर है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बेगलुरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बारिश के पानी से भरीं सड़कें
बता दें कि बारिश के कारण बेगलुरू में कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. कई सड़कों पर बस सेवाएं ठप हो गई और अंडरपास समेत फ्लाईओवरो पानी से लबालब भर गए. इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण इलाकों की सड़कों पर भी काफी पानी भर गया. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बेंगलुरू में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
बिजली करंट लगने से 2 की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ बेगंलुरू के BTM लेआउट सेकेंड स्टेज स्थित डॉलर्स कॉलीने के मधुवना अपार्टमेंट में बारिश का पानी भर गया था. इस दौरान पानी बाहर निकालने के दौरान 63 साल के मनमोहन कामथ और सिक्योरिटी गार्ड के बेटे 12 साल के दिनेश की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बाढ़ में बहे जानवर
एक अन्य मामले में व्हाइटफील्ड में शशिकला डी नाम की एक हाउसकीपिंग कर्मचारी की 32 साल की उम्र में मौत हो गई. उनपर कार्यालय वाली बिल्डिंग की दीवार गिर गई थी. मुख्यमंत्री ने शशिकला के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इंसानों के अलावा बारिश के कारण आरआर नगर की वृषभवती घाटी में बाढ़ आ गई, जिससे 5 जानवरों की मौत हो गई. वहीं बारिश से नालों में तब्दील सड़कों पर 44 गाड़ियां और 93 दोपहिया वाहन डूब गए. इसके अलावा 27 पेड़ भी उखड़ गए.