भारतीय करंसी के हालात सुधारने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया अनोखा तरीका, दिया ये बयान
Advertisement

भारतीय करंसी के हालात सुधारने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया अनोखा तरीका, दिया ये बयान

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को भारतीय करंसी से संबंधित बयान दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को भारतीय करंसी से संबंधित बयान दिया है. खंडवा में स्वामी ने कहा कि अगर भारतीय मुद्राओं पर लक्ष्मी देवी की फोटो प्रिंट कराई जाए तो इससे भारतीय करंसी की स्थिति सुधर सकती है. दरअसल स्वामी से पत्रकारों ने पूछा था कि इंडोनेशिया के नोटों पर भगवान गणेश की तस्वीर है, इस पर आपका क्या मानना है? इस पर स्वामी ने कहा कि गणेश बाधाओं को दूर करते हैं. 

ये भी देखें-

इसके बाद स्वामी ने कहा कि भारत में मुद्राओं पर लक्ष्मी देवी की तस्वीर लगाई जा सकती है, इससे भारतीय मुद्रा की हालत सुधर जाएगी. इसके अलावा स्वामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी सरकार जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएगी. भारत में जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए स्वामी ने कहा कि अगर ऐसे ही होता रहा तो 2025 तक भारत जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा. 

Trending news