Environment Friendly auto in Delhi: ऑटो में सफर करने वाले कस्टमर्स के लिए ऐसी सर्विस, ड्राइवर ने छत पर लगाए पेड़-पौधे
Advertisement

Environment Friendly auto in Delhi: ऑटो में सफर करने वाले कस्टमर्स के लिए ऐसी सर्विस, ड्राइवर ने छत पर लगाए पेड़-पौधे

Environment Friendly auto in Delhi: दिल्ली के एक साधारण से ऑटो चालक महेंद्र ने गर्मी से बचने का एक काफी अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है.

Environment Friendly auto in Delhi: ऑटो में सफर करने वाले कस्टमर्स के लिए ऐसी सर्विस, ड्राइवर ने छत पर लगाए पेड़-पौधे

Environment Friendly auto in Delhi: दिल्ली में अभी के समय में लोगो की कई सारी परेशानियों में एक सबसे बड़ी परेशानी है बढ़ती गर्मी की. आए दिनों दिल्ली में पारा 43 डिग्री के पार चला जाता है. ऐसे में अब लोगो ने भी यहां गर्मी से बचने के लिए नए तरीके ढूंढने शुरू कर दिए हैं. आइए आपको दिल्ली के ही एक साधारण से ऑटो चालक की कहानी बताते हैं जिनका नाम महेंद्र है. इन्होंने गर्मी से बचने का एक काफी अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है.

दिल्ली की सड़कों पर अनोखा ऑटो

महेंद्र ने गर्मी से बचने के लिए अपने ऑटो रिक्शा के ऊपर कई सारे पौधे लगा रखे हैं. महेंद्र ने ये भी बताया कि इन्होंने 2 सालों से अपने ऑटो के ऊपर ये पौधे लगाए हैं. इससे इनकी गाड़ी के अंदर बैठने वाले लोगों को AC वाली फीलिंग आती है. इनका कहना है कि ये अपनी गाड़ी में बैठने वाले लोगो से बदले में कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लेते और ये चाहते हैं कि ऐसे ही दिल्ली के सारे ऑटो वाले अपने ऑटो को एनवायरनमेंट फ्रेंडली बनाए.

यह भी पढ़ें: यूजीसी का बड़ा फैसला, NET और JRF से होंगे पीएचडी की 60 प्रतिशत सीटों पर एडिमशन

गाड़ी के ऊपर आखिर पौधे लगाए कैसे गए?

महेंद्र ने अपने ऑटो में पौधे लगाने के लिए बहुत सारी बोरियां और थोड़ी सी मिट्टी का इस्तेमाल किया है. इन्होंने पहले गाड़ी के छत पर बोरियां बिछाईं और उसपर मिट्टी डाली ताकि उस पर पौधे आसानी से लगाई जा सकें. उसके बाद उन्होंने 25 अलग-अलग तरह के पौधे और पालक, टमाटर, बाजरा, घिया और तोरी जैसे सब्जियां भी लगाईं. कई मायनों में ये इनका ऑटो चलते फिरते बगीचे जैसा बन गया है. इन्होंने 2 सालों में 3 बार अपने ऑटो के ऊपर की फसल को बदला भी है.

काम कर गया छोटा सा एक्सपेरीमेंट

महेंद्र के प्रयोग से देखा जा सकता है कि कैसे जरूरत ही आविष्कार की जननी बन जाती है. दिल्ली में रह रहे एक साधारण से ऑटो चालक ने गर्मी से निजात पाने के लिए कैसे एक नया सा तरीका निकाला, जिससे न सिर्फ महेंद्र को बल्कि उनकी गाड़ी में बैठ रहे सारे यात्रियों को भी गर्मी से राहत महसूस होती है.

LIVE TV

Trending news