सुकमा नक्सली हमला मामले की जांच सौंपी जा सकती है NIA को
Advertisement

सुकमा नक्सली हमला मामले की जांच सौंपी जा सकती है NIA को

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा 25 सीआरपीएफ जवानों की हत्या किए जाने के मामले की जांच केन्द्र सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे सकती है.

सुकमा नक्सली हमला मामले की जांच सौंपी जा सकती है NIA को

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा 25 सीआरपीएफ जवानों की हत्या किए जाने के मामले की जांच केन्द्र सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे सकती है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि यह एनआईए को सौंपे जाने का उपयुक्त मामला है क्योंकि इतने सारे सुरक्षाकर्मी एक ही घटना में मारे गए थे. पदाधिकारी ने कहा, हम सुकमा घटना की जांच एनआईए को सौंपने पर विचार कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 25 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे. एनआईए को देश में कहीं भी आतंकवादी हमले की जांच करने की शक्ति है. सरकार भाकपा (माओवादी) को आतंकवादी संगठन मानती है, जिसने इस हमले को कथित तौर पर अंजाम दिया था.

Trending news