सुनंदा मर्डर पर बोले थरूर- जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा
Advertisement

सुनंदा मर्डर पर बोले थरूर- जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत के मामले में ताजा घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'मेरा दो साल से एक समान रूख रहा है, जब तक पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक कोई टिप्पणी नहीं। मीडिया टीआरपी में शामिल नहीं होऊंगा।' 

सुनंदा मर्डर पर बोले थरूर- जांच पूरी होने तक कुछ नहीं बोलूंगा

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत के मामले में ताजा घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'मेरा दो साल से एक समान रूख रहा है, जब तक पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक कोई टिप्पणी नहीं। मीडिया टीआरपी में शामिल नहीं होऊंगा।' 

एम्स की रिपोर्ट- जहर से हुई थी मौत

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सुनंता की मौत का मामला एक नए चरण में पहुंच गया और एफबीआई ने एम्स की रिपोर्ट का समर्थन किया जिसमें कहा गया है कि मौत की वजह जहर है। कांग्रेस ने इस घटना के सिलसिले में बीजेपी सरकार पर थरूर और अन्य पार्टी नेताओं को परेशान करने का पहले ही आरोप लगाया है।

मामले में आरोपी नहीं हैं थरूरः एआईसीसी

एआईसीसी इस बात पर जोर देती रही है कि इस मामले में थरूर आरोपी नहीं हैं और न ही एफआईआर में उनका नाम है। पार्टी का मानना है कि उन्होंने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है। सुनंदा पुष्कर की 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई थी।

Trending news