Advertisement
trendingNow12963032

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत मामले में बेकाबू हुए समर्थक, आरोपियों को ले जा रही जेल वैन पर किया हमला

Zubeen Garg Death Case: असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस विवाद ने आज तब हिंसक रूप धारण कर लिया, जब आरोपियों को ले जा रही पुलिस वैन पर गायक के समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद बक्सा इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. 

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत मामले में बेकाबू हुए समर्थक, आरोपियों को ले जा रही जेल वैन पर किया हमला

Zubeen Garg Death Case: असम के बक्सा ज़िले की जिला जेल के बाहर उस समय हिंसक प्रदर्शन भड़क उठा, जब ज़ुबीन गर्ग मौत मामले में पांच आरोपियों को जेल ले जा रही पुलिस वैन पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. ज़ुबिन गर्ग को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जेल के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ नारे लगाए और फिर जेल गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस हिंसा में एक महिला पुलिसकर्मी और कुछ पत्रकार घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को सार्वजनिक रूप से सजा देने की मांग की है.

जुबीन गर्ग मौत मामले के आरोपियों पर हमला

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई, जब कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद पुलिस पांचों आरोपियों श्यामकानु महंता, ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई और निलंबित एपीएस अधिकारी संदीपन गर्ग और  दो पीएसओ नंदेश्वर बोरा को कोर्ट से लेकर जेल जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जेल के बाहर इकट्ठे हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने  आरोपितों को लेकर आ रहे वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. 

Add Zee News as a Preferred Source

जुबीन गर्ग मौत मामले में अब सिंगापुर उच्चायोग का भी बयान सामने आया है. आयोग में उप-उच्चायुक्त एलिस चेंग ने कहा, 'मेरी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने सिंगापुर और असम के बीच पारस्परिक सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की. साथ ही ज़ुबीन गर्ग के निधन पर हमनें असम के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.'

हमारे अफसरों को जांच का थोड़ा वक्त दें- सिंगापुर

सिंगापुर की उप-उच्चायुक्त ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें यह भी बताया कि 1 अक्टूबर को सिंगापुर पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट और अपनी प्रारंभिक निष्कर्ष सौंपी थी. दुर्भाग्यवश, फिलहाल हमारे पास साझा करने के लिए और कोई जानकारी नहीं है क्योंकि सिंगापुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मैं असम के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे हमारे अधिकारियों को समय और अवसर दें. वे इस मामले की पेशेवर और गहन जांच करेंगे और पूरा सच दुनिया के सामने लेकर आएंगे.'

सिंगापुर में 19 सितंबर को हुई थी संदिग्ध मौत

बताते चलें कि असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस द्वीप में डूबने से मौत हो गई थी. प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे दुर्घटना बताया गया था, लेकिन असम में बढ़ते संदेह और राजनीतिक दबाव के कारण गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में दूसरी पोस्टमॉर्टम कराई गई. जिसमें ज़ुबीन की मौत के कारणों पर गंभीर सवाल उठाए गए.

मामले में मोड़ तब आया, जब जब ज़ुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि गायक को जहर दिया गया था. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में ज़ुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने संदिग्ध व्यवहार किया था, जिससे यह संदेह और गहरा गया है. इसके बाद असम पुलिस ने सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया.

सुरक्षा गार्डों के बैंक खातों में 1 करोड़ का हुआ लेन-देन!

जांच में यह भी सामने आया है कि ज़ुबिन के दो सुरक्षा गार्ड्स के बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था. ऐसे में सवाल उठता है कि उनके खाते में इतने पैसे कहां से आए और इसके पीछे क्या मकसद था. मामले की गहन छानबीन के लिए हिमंता सरकार ने पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) बनाई है, जिसने इस मामले में सिंगापुर से सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए अनुरोध किया है. इस आग्रह पर सिंगापुर सरकार का अभी कोई जवाब नहीं आया है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Devinder Kumar

अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं....और पढ़ें

TAGS

Trending news