NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को दी बड़ी राहत, बढ़ा दी उम्र सीमा
Advertisement

NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को दी बड़ी राहत, बढ़ा दी उम्र सीमा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला देते हुए कहा है कि अब ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट और एनईईटी की परीक्षा में 25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे. इस फैसले के साथ ही एनईईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई है. 

NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को दी बड़ी राहत, बढ़ा दी उम्र सीमा

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला देते हुए कहा है कि अब ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट और एनईईटी की परीक्षा में 25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे. इस फैसले के साथ ही एनईईटी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई है. 

शीर्ष अदालत के इस फैसले को NEET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. पहले यूजीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि NEET के लिए वही योग्य उम्मीदवार होंगे जिनकी उम्र सामान्य श्रेणी में 17 से 25 साल तक है. आरक्षित श्रेणी में 30 साल की उम्र तक छूट थी. 

मालूम हो कि मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 और डेंटिस्ट एक्ट-1948 के मुताबिक, देशभर के कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए NEET-2017 परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी.

Trending news