AAP नेता Sanjay Singh को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैर जमानती वारंट के खिलाफ सुरक्षा देने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1840416

AAP नेता Sanjay Singh को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैर जमानती वारंट के खिलाफ सुरक्षा देने से किया इनकार

राज्य सभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लखनऊ में दर्ज एक प्राथमिकी मामले में गैर जमानती वारंट से सुरक्षा देने से मंगलवार को इनकार कर दिया.

संजय सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लखनऊ में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर राज्य सभा सदस्य और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट से सांसद को सुरक्षा देने से मंगलवार को इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी की पीठ ने मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान कहा कि वह उच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन किए बिना कोई आदेश पारित नहीं करेगी.

  1. संजय सिंह ने यूपी सरकार को लेकर दिया था विवादित बयान
  2. इसके बाद लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी
  3. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया था

संजय सिंह पर है ये आरोप

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पिछले साल 12 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश सरकार समाज के एक विशेष वर्ग का समर्थन कर रही है, जिसके बाद लखनऊ में यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आप (AAP) नेता ने संवाददाता सम्मेलन के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों को रद्द किए जाने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

ये भी पढ़ें- क्या Arvind Kejriwal ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, वायरल वीडियो पर Manish Sisodia ने कही ये बात

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती

संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि ये प्राथमिकियां दुर्भावनापूर्ण तरीके से राजनीतिक बदले की भावना के तहत दर्ज की गई थीं. उन्होंने एक अन्य याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के 21 जनवरी के उस फैसले को भी चुनौती दी है, जिसमें अदालत ने 12 अगस्त, 2020 के संवाददाता सम्मेलन के बाद लखनऊ में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया था.

लाइव टीवी

सुरक्षा देने की मांग पर कोर्ट ने कही ये बात

न्यायालय ने संजय सिंह (Sanjay Singh) की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा और वकील समीर सोढी से कहा कि वे उच्च न्यायालय के फैसले की प्रति उसे मुहैया कराएं. जब तन्खा ने शीर्ष अदालत से अपील की कि सिंह को लखनऊ में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट के से सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, तो पीठ ने कहा कि वह मामले की सुनवाई कर रही निचली अदालत के समक्ष पेशी से छूट का अनुरोध कर सकते हैं.
(भाषा से इनपुट)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news