शरजील इमाम की याचिका पर सुनवाई, SC ने UP समेत 3 अन्य राज्यों से मांगा जवाब
Advertisement

शरजील इमाम की याचिका पर सुनवाई, SC ने UP समेत 3 अन्य राज्यों से मांगा जवाब

शरजील इमाम ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में अपने खिलाफ सभी 5 FIR पर एक साथ दिल्ली में जांच की मांग की है.

फोटो में बाईं तरफ सुप्रीम कोर्ट और दाईं तरफ शरजील इमाम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने JNU के पूर्व छात्र शरजील इमाम की याचिका पर उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ संलग्न करने और एक ही एजेंसी से जांच करवाने की मांग वाली शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था.

दरअसल शरजील इमाम ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में अपने खिलाफ सभी 5 FIR पर एक साथ दिल्ली में जांच की मांग की है. शरजील इमाम का कहना है कि जामिया और अलीगढ़ में 2 भाषण दिए लेकिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर उन्हें खुद अपलोड नहीं किया था.

बता दें कि शरजील इमाम इस समय असम की जेल में है. असम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अब 2 हफ्ते बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. 

ये भी पढ़ें- 83 विदेशी तबलीगी जमातियों पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस आज दाखिल करेगी चार्जशीट

इससे पहले खबर सामने आई थी कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने जानबूझकर दिल्ली समेत देश भर में दंगे करवाने के मकसद से भड़काऊ भाषण दिए थे.

LIVE TV

Trending news