सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार होगा वर्चुअल फेयरवेल, जस्टिस दीपक गुप्ता होंगे रिटायर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार होगा वर्चुअल फेयरवेल, जस्टिस दीपक गुप्ता होंगे रिटायर

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के किसी जज का विदाई समारोह वर्चुअल तरीके से होगा. 

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, एससीबीए द्वारा  6 मई को जस्टिस दीपक गुप्ता का वर्चुअल विदाई समारोह आयोजित होगा.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के किसी जज का विदाई समारोह वर्चुअल तरीके से होगा. 6 मई को जस्टिस दीपक गुप्ता का सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, एससीबीए द्वारा वर्चुअल विदाई समारोह आयोजित होगा. मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समारोह की अध्यक्षता करेंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन में चल रहा है. हालांकि सोमवार से इसमें कुछ ढील दी गई है लेकिन अधिकांश कार्यों पर अभी पाबंदी जारी है.

इस वर्चुअल विदाई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समारोह की अध्यक्षता करेंगे. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही वर्चुअल समारोह में शामिल होंगे. लॉकडाउन के दौरान ही जस्टिस दीपक गुप्ता सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस गुप्ता इस तरह सेवानिवृत्त होने वाले सुप्रीम कोर्ट के पहले जज होंगे.

Trending news