एयर इंडिया पर भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले, फ्लाइट की देरी पर बोलीं- बहुत खराब सर्विस; सरकार से की ये मांग
Advertisement
trendingNow12805310

एयर इंडिया पर भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले, फ्लाइट की देरी पर बोलीं- बहुत खराब सर्विस; सरकार से की ये मांग

Supriya Sule: एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की दिल्ली से पुणे की फ्लाइट में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने एयर इंडिया से सवाल किया है कि फ्लाइट में देरी, लेकिन कोई अपडेट नहीं.

एयर इंडिया पर भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले, फ्लाइट की देरी पर बोलीं- बहुत खराब सर्विस; सरकार से की ये मांग

Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद से एयर इंडिया के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी सामने आ रही है. इस बीच, एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की दिल्ली से पुणे की फ्लाइट में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने एयर इंडिया से सवाल किया है कि फ्लाइट में देरी, लेकिन कोई अपडेट नहीं.

लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'दिल्ली से पुणे के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2971 में सफर कर रही हूं. फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट है, लेकिन कोई स्पष्ट सूचना नहीं, कोई अपडेट नहीं और कोई सहायता नहीं. बहुत ही खराब सर्विस.'

'इस तरह की देरी और मिसमैनेजमेंट एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है'
सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और मिनिस्टरी ऑफ सिविल एविएशन को एक्स पर टैग करते हुए सवाल पूछा, 'इस तरह की देरी और मिसमैनेजमेंट एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है. मुसाफिर असहाय और परेशान हैं. यह उदासीनता अस्वीकार्य है. राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध है कि हस्तक्षेप करें और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराएं. यात्रियों को बेहतर सेवा का हक है.'

इससे पहले, मंगलवार शाम एयर इंडिया ने फ्लाइटों के ऑपरेशन के प्रभावित होने के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी. एयर इंडिया ने बताया, 'दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हमारी उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है और कुछ उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं. कृपया एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें.'

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट कैंसिल 
वहीं, इससे पहले मंगलवार को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट कैंसिल हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया फ्लाइट के उड़ान से कुछ घंटे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चला था. इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 159 को कैंसिल कर दिया गया. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए मंगलवार दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह  से फ्लाइट रद्द कर दी गई.

कुल 83 उड़ानें कैंसिल की गईं
दूसरी तरफ, डीजीसीए ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर अफसरों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग का मकसद परिचालन लचीलेपन का आकलन करना और दोनों वाहकों द्वारा सुरक्षा मानकों और यात्री सेवा विनियमों के पालन की पुष्टि करना था. सेशन के दौरान कुल 7 प्रमुख फोकस क्षेत्रों पर चर्चा की गई, जो विनियामक अनुपालन बनाए रखने और परिचालन विश्वसनीयता बढ़ाने पर केंद्रित थे. इस दौरान डीजीसीए ने बताया कि  12 जून से 17 जून 2025 तक एयर इंडिया के वाइड-बॉडी ऑपरेशन में कुल 83 उड़ानें कैंसिल की गईं, जिनमें से 66 बोइंग 787 उड़ानें थीं.

इनपुट- IANS

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;