आज लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, गलती से भी ना करें ये काम
Advertisement

आज लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, गलती से भी ना करें ये काम

वर्ष 2018 का दूसरा सूर्यग्रहण 13 जुलाई 2018 और तीसरा 11 अगस्त 2018 को होगा. इससे पहले 15 फरवरी को पहला सूर्यग्रहण लगा था.

आज लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, गलती से भी ना करें ये काम

नई दिल्ली : वर्ष का दूसरा सूर्यग्रहण शुक्रवार (13 जुलाई) को लगने वाला है. आज लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर भारत में आंशिक रहेगा, जिसकी वजह से इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. भारत समेत कई देशों में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण करीब 1 घंटे तक रहेगा. भारतीय समयानुसार ग्रहण 7 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा और 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. 

  1. पिछली बार 15 फरवरी को दिखा था सूर्यग्रहण
  2. भारत में दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण
  3. 11 अगस्‍त को अगला आंशिक सूर्यग्रहण लगेगा

हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को वर्जित माना गया है. दरअसल ग्रहण के दौरान सूतक या सूतक काल एक ऐसा समय होता है, जब कुछ कार्य करने की मनाही होती है. क्योंकि सूतक के इस समय को अशुभ माना जाता है. सामान्यत: सूर्य व चंद्र ग्रहण लगने से कुछ समय पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण के समाप्त होने पर स्नान के बाद सूतक काल समाप्त होता है. हालांकि वृद्ध, बच्चों और रोगियों पर ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होता है.

सूर्यग्रहण के प्रकार
पूर्ण सूर्यग्रहण-
जब पूरी तरह अंधेरा छा जाए तो इसका मतलब है कि चंद्रमा ने सूर्य को पूरी तरह से ढंक लिया है. इस अवस्था को पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाएगा.

आंशिक सूर्यग्रहण- जब चंद्रमा सूरत को पूरी तरह से न ढंक पाए तो ऐसी अवस्था को आंशिक या खंड ग्रहण कहते हैं. आंशिक चंद्रग्रहण हर छह महीने में पड़ता है.

वलयाकार सूर्य ग्रहण- चंद्रमा यदि सूर्य को कुछ इस तरह से ढंक ले कि सूर्य के चारों ओर रोशनी का छल्ला बना हुआ दिखाई दे तो इस अवस्था को वलयाकार सूर्यग्रहण कहते हैं. यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना है.

यह भी पढ़ें- 27 जुलाई को लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, 104 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग

ग्रहण के समय घर में न करें ये काम...
किसी नए कार्य की शुरुआत करने से बचें.
सूतक के दौरान भोजन बनाना और खाना वर्जित होता है.
मल-मूत्र और शौच नहीं करें.
देवी-देवताओं की मूर्ति और तुलसी के पौधे का स्पर्श नहीं करना चाहिए.
दांतों की सफ़ाई, बालों में कंघी आदि नहीं करें.

ग्रहण में करें ये उपाय...
ध्यान, भजन, ईश्वर की आराधना और व्यायाम करें.
सूर्य संबंधित मंत्रों का उच्चारण करें.
ग्रहण समाप्ति के बाद घर की शुद्धिकरण के लिए गंगाजल का छिड़काव करें.
ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान के बाद भगवान की मूर्तियों को स्नान कराएं और पूजा करें.
सूतक काल समाप्त होने के बाद ताज़ा भोजन करें.

गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए खास ध्यान
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने और ग्रहण देखने से बचना चाहिए. ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, काटने और छीलने जैसे कार्यों से बचना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के समय चाकू और सुई का उपयोग करने से गर्भ में पल रहे बच्चे के अंगों को क्षति पहुंच सकती है.

इस मंत्र का करें जाप

"ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ”

Trending news