मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. सुशांत के पिता ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया है. वहीं, सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस के खिलाफ #ShameOnMumbaiPolice कैंपेन चल रहा है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि उनके बेटे के निधन के 40 दिन बाद भी मुंबई पुलिस कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है, इससे कहीं न कहीं यह संदेश जाता है कि वह जानबूझकर कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती. ट्विटर पर हैशटैग ShameOnMumbaiPolice ट्रेंड कर रहा है और अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं.



सोशल मीडिया पर लोग लगातार मुंबई पुलिस को निशाना बना रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस बॉलीवुड माफिया के आगे सरेंडर हो गई है, इसलिए दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी हाल में पुलिस पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि ‘अचानक मुंबई पुलिस की तरफ से कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें सुशांत को मानसिक तौर पर बीमार बताया गया है. एक सायकायट्रिस्ट्स ने भी यह दावा किया है, जिससे सुशांत कभी-कभार मिलते थे. वाह! क्या कोई इसे साबित कर सकता है? क्या किसी की मेडिकल हिस्ट्री को सामने लाना कानून के खिलाफ नहीं है’?



#ShameOnMumbaiPolice कैंपेन से भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy), अभिनेत्री कंगना सहित कई बड़े नाम भी जुड़ गए हैं और सभी एकसुर में मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. कंगना ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘अनिल देशमुख खुद को क्या समझते हैं? किसने उन्हें गृहमंत्री बनाया. वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या कैसे कह सकते हैं’? 



गौरतलब है कि लगातार हो रही मांग के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा है कि मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी और इसे सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा.