दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जून को एक साल पूरा हो जाएगा. लेकिन उनके केस की जांच अभी भी जारी है. सीबीआई इस मामले में कोई बयान नहीं दे रही है. इसलिए सुशांत के दोस्त गणेश ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल होने जा रहा है. लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) अभी तक उन संदिग्ध परिस्थितियों का पता नहीं लगा पाई कि, जिसमें सुशांत की मौत हुई. इसी को लेकर सुशांत के एक दोस्त गणेश हिवारकर (Ganesh Hiwarkar) ने आरटीआई लगाई थी, जिसका उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गणेश ने चेतावनी दी है कि अगर सीबीआई द्वारा 14 जून यानी सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि तक कोई जवाब नहीं दिया गया, तो वह सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. गणेश का कहना है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार सुशांत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी ड्रंग एंगल में फंसी रह जाएगी, इसलिए सीबीआई को भी सिद्धार्थ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि वह सुशांत का रूम पार्टनर था.
ये भी पढ़ें:- SBI ने बदल दिए कैश निकालने के नियम, अब एक दिन में निकाल सकेंगे इतने रुपये
गणेश यहां पर ही नहीं रुके. उन्होंने सीबीआई की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सीबीआई जवाब दे कि वह सुशांत के केस में किसे संदिग्ध मान रही है. अभी तक आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तक फाइल नहीं हुई. क्या सीबीआई को भी लगता है कि यह हत्या है मामला है, सुसाइड के लिए उकसाने का मामला नहीं? सीबीआई को जवाब देना ही होगा' अगर ऐसा नहीं होता है तो वह दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
LIVE TV