Delhi: Sushil Kumar के साथ सेल्फी लेकर फंसे पुलिसकर्मी, वायरल हो गई ये फोटो
Policemen Took Selfie With Sushil Kumar: सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहलवान सागर धनखड़ के साथ जमकर मार-पीट की थी. वारदात के वक्त सुशील के साथ 12-15 लोग और 3 गाड़ियां थीं.
नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले (Sagar Dhankhar Murder Case) में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) को शुक्रवार को दिल्ली की मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया. सुशील कुमार को 2 नंबर जेल में रखा गया है. तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने आरोपी सुशील कुमार के साथ सेल्फी (Policemen Took Selfie With Sushil Kumar) ली, जो अब सुशील मीडिया पर वायरल हो रही है.
सुशील कुमार विनर से किलर कैसे बना?
बता दें कि साल 2008 में रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने ओलंपिक पदक जीता था और तब उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. लेकिन सागर धनखड़ हत्याकांड ने सुशील को विनर से किलर बना दिया. पुलिस इस सिलसिले में अब तक सुशील कुमार समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सागर धनखड़ के साथ की थी मार-पीट
पुलिस के मुताबिक, 4 और 5 मई, 2021 की मध्यरात्रि में सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहलवान सागर धनखड़ के साथ जमकर मार-पीट की थी. वारदात के वक्त सुशील के साथ 12-15 लोग और 3 गाड़ियां थीं. इनमें से एक शख्स हाथ में रिवाल्वर भी थी, जिसकी पहचान प्रिंस के तौर पर की गई थी. प्रिंस को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- ये हैं वो 6 टॉप सीक्रेट, जिनके बारे में महिलाएं पति के सामने कभी नहीं करती हैं जिक्र
सुशील कुमार ने खुद बनवाया घटना का वीडियो
सूत्रों के अनुसार, सुशील कुमार ने खुद घटना का वीडियो बनवाया था ताकि बाकी पहलवानों को ये दिखाया जा सके कि जो सुशील कुमार की बात नहीं सुनता है उसका अंजाम क्या होता है?
जानकारी के मुताबिक, मामूली बात पर कहासुनी के बाद 23 साल के युवा पहलवान सागर धनखड़ को सुशील कुमार और उसके गुर्गों ने छत्रसाल स्टेडियम के पास घेर लिया था. सबने मिलकर फिर उस पर हमला कर दिया थी. पिटाई के बाद पहलवान सागर की जान चली गई थी.
VIDEO
ये भी पढ़ें- अजब-गजब! मेंढकों से बात कर लेता है ये आदमी, जानें कैसे होता है ये संभव
हालांकि सागर धनखड़ की हत्या का आरोप अभी तक सुशील कुमार पर साबित नहीं हुआ है लेकिन इसमें कुछ गैंग्स के शामिल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि मौके पर नीरज बवानिया और अन्य गैंग के लोग भी आए थे.
LIVE TV