करवाचौथ (karva chauth 2017) के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर व्रत खोला. सुषमा ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर परिवार की दूसरी औरतों के साथ व्रत खोला. पूजा के दौरान सुषमा लाल की रंग साड़ी पहने दिखीं. इसके अलावा वह सोलह श्रृंगार कर रखी थीं. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में सुषमा पहले अगरबत्ती जलाकर पूजा करती दिखीं. इसके बाद वह अर्घ्य देती देखीं. आखिर में सुषमा जल पीकर व्रत को खोलती दिखीं. मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल देश के जाने माने वकील रह चुके हैं.
रविवार को उत्तर भारत सहित मुंबई में बड़े पैमाने पर करवाचौथ मनाया गया. खासकर पंजाब और हरियाणाकी राजधानी चंड़ीगढ़ में करवाचौथ का अपना ही रंग देखने को मिला. दरअसल, करवाचौथ पंजाब की शुरुआत पंजाब से ही हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जाने लगा है. करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. वह दिनभर निर्जला रहती हैं और शाम में पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.
#WATCH: EAM Sushma Swaraj celebrates #KarvaChauth at her residence in Delhi pic.twitter.com/W3HzDf5E7j
— ANI (@ANI) October 8, 2017
Visuals of #KarvaChauth celebrations in Chandigarh pic.twitter.com/M5s73HucfS
— ANI (@ANI) October 8, 2017
कौशल स्वराज के कुछ चुटीले ट्वीट
पिछले दिनों सुषमा स्वराज के पति कौशल ट्विटर पर अपने हाजिर जवाब के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे. एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा था, 'आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते?' इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, 'क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं.'
ये भी पढ़ें: पुरुषों के लिए भूखी रहने वाली महिलाएं क्या आशीर्वाद की भी हकदार नहीं?
ट्विटर यूजर ने पूछा, 'आप आखिरी बार सुषमा स्वराज से कब मिले थे?'इस पर उसे जवाब मिला था, 'क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.'
- एक यूजर ने लिखा था, 'आप और सुषमा स्वराज के पास गजब का सेन्स ऑफ ह्यूमर है. आप दोनों लोग खूब मजे करते होंगे.' इस पर जवाब मिला, 'यह कॉमेडी पिछले 42 साल से जारी है.'
ये भी पढ़ें: करवा चौथ के साथ जुड़ा बॉलीवुड का रिश्ता, तो ऐसे खास बना त्योहार
-रमेश नाम के एक यूजर ने पूछा था, 'सर, मैं जानना चाहता हूं कि आपने अरैंज मैरिज की थी या लव मैरिज?' इस पर उन्हें जवाब मिला, 'दोनों के लिए वारंटी पीरिएड क्या है.'
-लक्ष्य आडवाणी ने पूछा था, 'सर, मैं आपका सम्मान करता हूं, बस यह जानना चाहता हूं कि सब ठीक है? सुषमा स्वराज मैम आज टि्वटर पर सक्रिय नहीं है. उम्मीद करता हूं सब ठीक हो.' इस ट्वीट पर स्वराज ने जवाब दिया, 'अगर वे ट्वीट नहीं कर रही हैं तो सब ठीक है.'
मालूम हो कि 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था.