बांग्लादेशियों को छोड़ा हिन्दुस्तानियों का किया कत्लेआम, पढ़ें सुषमा स्वराज के भाषण की 21 बातें
Advertisement

बांग्लादेशियों को छोड़ा हिन्दुस्तानियों का किया कत्लेआम, पढ़ें सुषमा स्वराज के भाषण की 21 बातें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इराक के मोसुल में लापता हुए 40 भारतीयों में से 39 मारे गए हैं. इनमें से एक व्‍यक्ति हरजीत मसीह मुस्लिम बनकर आईएसआईएस के चंगुल से निकल भागा था.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में स्वीकार किया कि मोसुल में ISIS ने 39 भारतीयों की हत्या कर दी.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इराक के मोसुल में लापता हुए 40 भारतीयों में से 39 मारे गए हैं. इनमें से एक व्‍यक्ति हरजीत मसीह मुस्लिम बनकर आईएसआईएस के चंगुल से निकल भागा था. मारे गए 39 लोगों में से 38 शवों का डीएनए सैंपल मैच हो गया है. एक शव की डीएनए जांच चल रही है। सुषमा स्वराज ने बताया कि ISIS ने बांग्लादेशियों को छोड़ा हिन्दुस्तानियों की हत्या कर दी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में मारे गए 39 भारतीय पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे। सुषमा ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह मृत भारतीयों के शव वापस लाने के लिए इराक जाएंगे। विदेश मंत्री ने बताया कि खोद कर निकाले गए भारतीयों के शवों को एक विशेष विमान से भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्री ने बताया कि खोद कर निकाले गए भारतीयों के शवों को एक विशेष विमान से भारत लाया जाएगा।

  1. इराक में 2014 में 40 भारतीय लापता हुए
  2. इनमें से 39 को आईएसआईएस ने मार दिया
  3. एक भारतीय हरजीत मसीह बचकर निकलने में कामयाब रहा

पढ़ें सुषमा स्वराज के भाषण की 15 बातें
1. इराक के मोसुल में अगवा 39 भारतीयों को ISIS ने मार डाला. 

2. 2014 में अगवा किये गये भारतीयों की हत्या की पुष्टि.

3. इराक की कंपनी में काम कर रहे भारतीयों की हत्या हुई.

4. ISIS ने 40 भारतीयों के साथ बांग्लादेशियों को भी पकड़ा था.

5. ISIS ने उन्हें तब कब्ज़े में लिया, जब वो खाना खाने जा रहे थे. 

6. ISIS ने बांग्लादेशियों को छोड़ा, सभी को इरबिल भेज दिया. 

7. बांग्लादेशियों के साथ एक भारतीय हरजीत मसीह भी निकला.

8. हरजीत मसीह ने अपना नाम अली बताया और निकल गया. 

9. ISIS ने 40 भारतीयों की गिनती की तो वो 39 ही निकले. 

10. सभी 39 भारतीयों को ISIS ने इराक के बदूश भेज दिया.

11. जांच में पता चला कि बदूश के एक पहाड़ पर सामूहिक कब्र है.

12. कब्र की रडार से जांच की गई तो 39 शवों का पता चला.

13. खुदाई कर शवों को निकाला गया तो हिंदुस्तानी कड़े मिले.

14. शवों से लंबे बाल और कड़े मिले, जिससे भारतीय होने का शक.

15. कुछ शवों के जूते ऐसे थे जो इराक़ में नहीं बने हुए थे.

16. लापता 39 भारतीयों के रिश्तेदारों का DNA सैंपल भेजा गया.

ये भी पढ़ें: ISIS ने मोसुल में बांग्‍लादेशियों को छोड़ दिया, 39 भारतीयों को मार दिया: सुषमा स्‍वराज

17. 38 लोगों का DNA मैच हुआ, एक भारतीय का 70% DNA मैच हुआ.

18. पंजाब, हिमाचल, बिहार, बंगाल से DNA सैंपल बगदाद भेजे गए.

19. 31 भारतीय पंजाब के 4 हिमाचल और 4 बंगाल और बिहार के हैं.

20. जनरल वी के सिंह सभी भारतीयों का शव लाने खुद. 

21. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इराक में मारे गए 39 भारतीय पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे.

मोसुल की कहानी
- जून 2014 को 30 लाख की आबादी वाले मोसुल शहर पर ISIS के आतंकवादियों ने कब्ज़ा कर लिया था.

- शुरुआत में ISIS के सिर्फ 1300 आतंकवादियों ने लड़ाई शुरू की थी. लेकिन कुछ ही महीनों के अंदर आतंकवादियों की संख्या हज़ारों में पहुंच गई. सितंबर 2014 तक मोसुल शहर में ISIS के क़रीब 31 हज़ार आतंकवादी घुस चुके थे.

- उस वक्त इराक की सेना के मुकाबले मोसुल में, आतंकवादियों की संख्या का अनुपात 8 के मुक़ाबले 1 का था. इराकी सैनिकों की संख्या...आतंकवादियों के मुकाबले 8 गुना ज़्यादा थी. लेकिन इसके बावजूद इराकी सेना हार गई थी.

- 2014 में जब मोसुल पर ISIS का कब्ज़ा हुआ, तो इसे आतंकवादियों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता माना था.

- ISIS के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी ने मोसुल की ही अल-नूरी मस्जिद से खुद को खलीफा घोषित किया था. 2017 में इराकी सेना ने मोसुल पर फिर से कब्‍जा कर लिया.

Trending news