67 वर्षीय सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां लाए जाने के कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 67 वर्षीय सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां लाए जाने के कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए धनदीप बिल्डिंग स्थित उनके आवास पर रखा गया है. यहां अंतिम दर्शन के लिए नेताओं और उनके प्रशंसकों की लंबी कतार लगी हुई है.
सुषमा स्वराज ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.
LIVE TV...
सुषमा के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज...
-भाजपा में राष्ट्रीय मंत्री बनने वाली पहली महिला.
-भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने वाली पहली महिला थीं.
-वे कैबिनेट मंत्री बनने वाली भी भाजपा की पहली महिला थीं.
-वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं.
-संसद में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार पाने वाली पहली महिला भी रहीं.